The December do may become the first Bollywood event that Shah Rukh Khan will attend after the Aryan Khan drugs case.
नई दिल्लीः देशभर में इन दिनों पेट्रोल, डीजल व खाने पीने के तेल के दामों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन इस बीच एक खुश खबरी मिली है। सरसों के तेल खरीदारों को थोड़ी राहत जरूर मिली है, जिससे रसोई के बजट को फायदा हुआ है।
सरसों के तेल की कीमत में कटौती की गई है। हिमाचल सरकार ने सरसों तेल की कीमत में करीब 30-35 रुपये तक कटौती की है, लेकिन कई दुकानदारों के पास दाम कम होने से पहले के प्रिंट रेट का कोटा उपलब्ध है। ऐसे में कई दुकानदार फायदा उठाने के चक्कर में उसी दाम पर बेचकर लोगों को चूना लगाने में लगे हैं।
दुकानदारों की मनमानी रोकने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम निरीक्षण कर रही है। दुकानदारों को तय कीमतों पर तेल व अन्य सामग्री बेचने की निर्देश दिए जा रहे हैं।
बता दें कि पिछले कुछ समय में सरसों तेल के दाम एकाएक बढ़ने से गृहणियों का बजट बिगड़ गया था। रसाई चलाने की चिंता भी बढ़ने लगी थी। कई ग्राहकों ने बाजारों से तेल को लेना ही बंद कर दिया था। अब सरकार ने राहत देते हुए सरसों तेल की कीमत में 30 से 35 रुपये कम किए हैं।