Delhi AQI Latest Updates, Delhi Pollution Live, Delhi Lockdown News Live: The AQI in the national capital was recorded at 377 on Saturday morning.
दिल्ली में भले ही हवा जहरीली हो. लेकिन दिल्ली सरकार यमुना में सियासी डुबकी लगाने की तैयारियों में जुट गई है. आज अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि साल 2025 में वो राजधानी के लोगों को यमुना में डुबकी लगवा देंगे. दिल्ली में तभी चुनाव होंगे. ऐसे में इस फैसले का सीधा फायदा केजरीवाल को होगा. केजरीवाल ने अपने प्रेस वार्ता में कहा- यमुना को इतना प्रदूषित होने में 70 वर्ष लगे. 70 साल का जो खराब किया हुआ कम है वो दो दिन में तो ठीक नहीं किया जा सकता. मैंने इस वाले चुनाव में वादा किया था कि मैं अगले चुनाव तक मैं दिल्ली में यमुना को साफ करूंगा. अगले चुनाव के पहले मैं भी यमुना में डुबकी लगाऊंगा और आप सब लोगों को यमुना के साफ पानी में डुबकी लगवाऊंगा.